राजस्थान की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से सब कुछ सही नहीं है. सत्तासीन कांग्रेस में दो गुट लगातार टकराव की स्थिति में हैं. लड़ाई वर्चस्व बनाने और वर्चस्व बचाने की है... सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच की तल्खी अब कांग्रेस आलाकमान के लिए भी एक समस्या बनती दिख रही है...इसी के चलते अब प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन ने जयपुर पहुंचकर बीच का रास्ता निकाला है औऱ इसे सुलझाने की कोशिश कर हैं ..तो क्या है माकन के बीच का रास्ता जानिए इस रिपोर्ट में..